अवशेष शिक्षा मित्रों के समायोजन की दुःख भरी कहानी, सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल राहत नहीं

राकेश यादव बहराइच >>दर्द हमारे अपने साथियों का:-शिक्षा मित्र साथियों आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में संयुक्त सक्रिय टीम की पूर्ण तैयारी थी कि बहस हो और मामला निर्णय की तरफ़ जाए क्योंकि हमारे
समायोजित साथियों से अधिक अवशेष साथियों के लिए निर्णय होना अति आवश्यक है पिछली सुनवाइयों में टीम द्वारा सीनियर अधिवक्ता को खड़ा करके अवशेष समायोजन के लिए प्रयास किया गया परन्तु माननीय न्यायालय ने अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया था।माननीय न्यायालय को अवशेष का दर्द नहीं दिखा:-
बिकता है गम हँसी के बाज़ार में,
लाखो दर्द छिपा हुआ था एक छोटे से इनकार में,
वो नहीं समझ पाए अवशेष के इंतजार की कशिश,
और फर्क ही नहीं समझा इनकार और इंतजार में …!!!
साथियों परन्तु हमें हिम्मत एवं धैर्य का परिचय देते हुए किसी भी तरीके से समय को काटना है हमें तो हर बार ६ जुलाई की याद आ जाती है जो एक चूक आज हमारे लिए नासूर बन गई है इसलिए हर सुनवाई के दिन हमारे अधिवक्ताओं का पैनल माननीय सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित रहता है।कृपया समय को किसी तरह से काटने का प्रयास करें इसमें किसी व्यक्ति विशेष की कोई गलती नहीं है और शासन पर दबाव बनाया जाए कि वेतन के बराबर मानदेय दिया जाए।दिल चीर कर दिखाया नहीं जा सकता परन्तु यदि आप लोग समझें तो हमारे अंदर अपने साथियों के लिए बहुत दर्द है आज दिन में हमारे अवशेष साथियों ने बड़े उम्मीद के साथ फोन किया और हमने एहसास भी किया कि कितना टूट चुके हैं ह्रदय विदीर्ण हो गया।
  • टेट पास शिक्षामित्र बच सकते हैं बाकि नहीं, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का आँखों देखा हाल गणेश दीक्षित द्वारा
  • सुप्रीम कोर्ट का आँखों देखा हाल, एक अन्य पर्सन की जबानी
  • सुप्रीम कोर्ट का आँखों देखा हाल, सोशल मीडिया से खबर
  • शिक्षा मित्रों की दीवाली बची, सुप्रीम कोर्ट की डेट दीवाली के बाद
  • सुप्रीम कोर्ट अपडेट - 72825 भर्ती : अब इस भर्ती का दो में से एक ही परिणाम.............
  • आज न्यायमूर्ति उत्तर प्रदेश के सबसे विवादित मुद्दे पर दिखे गंभीर : अरशद
  • सुप्रीमकोर्ट अपडेट: 24 अगस्त सुप्रीमकोर्ट ने दिखाया सकारत्मक रुख
  • सुप्रीम कोर्ट अपडेट: वास्तविकता 24/08/2016 सुप्रीमकोर्ट की सुनवाई की
  • सुप्रीम कोर्ट केस अपडेट 24 अगस्त 2016 का सारांश: 72825 व शिक्षामित्र केस की सुनवाई का सार
  • Breaking News: शिक्षा मित्र मसले पर सुप्रीम कोर्ट की अगली डेट 23 नवम्बर
  • Breaking News : शिक्षामित्र और 72825 केस को मिली अगली डेट: कोर्ट ने सुनवाई के बाद अगली तारीख 23 नवम्बर निर्धारित की
  • sponsored links:
    ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Breaking News This week