Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षामित्रों के हटते ही सभी टेट पास का या तो समायोजन होगा वरना याची के रूप में जोब मिलना तो तय

दोस्तों,दो दिन पहले आपने सुना और पढ़ा होगा के सरकार ने शिक्षा मित्रों का मानदेय 12900/ कर दिया है l बस यहीं से शुरू होता है आगे आने वाली खुशी का सिलसिला l

मैं सबसे पहले टी ई टी 2011 पास सभी साथियों को दिल से मुबारकबाद पेश करता हूँ l
अब बात करते हैं के इसमें खुशी की कों सी बात है तो साथियों आप और हम सभी जानते हैं के आने वाली सुनवायी को सभी शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द होने वाला है l एसी दशा में शिक्षा मित्रों का हट जाना सरकार के लिये मुसीबत बन जायेगा जबकि चुनाव करीब हैं l अगर उन्होनें प्रदेश में उत्पात मचाया तो सरकार की किरकिरी होते देर ना लगेगी और उसका अब तक का सारा प्रेम मिट्टी में मील जायेगा l सरकार भी जनती है के जब देश के हर राज्य से sm हट चुके हैं तो up की क्या बिसात है l इससे पहले के sm हटें और फ़ुटपाथ पर आयें उनका मानदेय बढ़ाकर उनका इंतज़ाम करना ही बेहतर है वरना वोट बेंक खत्म हो जायेगा l
सरकार की आगे की सोची समझी रणनीति से ज़ाहिर होता है के अब हमे sc से जोब मिलने से कोई. नही रोक सकता l अब उसे भी sm के हटने का खतरा सताने लगा है l
सभी जानते हैं के sm के हटते ही सभी टेट पास का या तो समायोजन होगा वरना याची के रूप में जोब मिलना तो तय है l
इसलिये मेरे दोस्तों वक़्त का इंतज़ार करो और सबसे पहले आप सभी मेरी मुबारकबाद क़ुबूल करो l
हम सब कामयाब होंगे l
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook