Breaking Posts

Top Post Ad

कल के विधानसभा घेराव को लेकर जो अजीब अजीब टिप्पड़ियां आ रही है वो वाकई हैरान करने वाली

कल के विधानसभा घेराव को लेकर जो अजीब अजीब टिप्पड़ियां आ रही है वो वाकई हैरान करने वाली है कल ऐसा कुछ नही हुआ जो पहले न हुआ हो।
निश्चित तौर पे कल का आव्हान जिसने भी किया था किसी राजनीती से प्रेरित होकर नही किया था अब कोई अगुवा होगा तो उसे राजनेता की उपाधि लोग देगे ही एक बात समझ लीजिए याची नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करने के कई सोपानों में से एक सोपान धरना भी है हमें धरना ज्ञापन और कोर्ट तीनो सोपानों पर चरणबद्ध तरीके से कार्य करना होगा आपको याद होगा 72825 में भी इसी प्रकिया का अनुसरण किया गया था लेकिन ये सच है इस परिदृश्य में जब लोग घरों से निकलना नही चाहते हमें अपने कोर्ट के सोपान पे अधिक ध्यान देना होगा। एक बात मन में टीसती है आज खुल कर कहता हूं कि जब मयंक तिवारी हिमांशु राणा संजीव मिश्रा का सबका एक ही लक्ष्य एक ही तो पोस्टो में इतना विरोधाभाष क्यों क्या अगर कल कोई दूसरा नेतृव करता तो कल क्या आर्डर हो जाता बस उसने एक ईमानदारी से प्रयास किया आगे आप सब मिल कर करिये। अंत में बड़े भाई शिव कुमार पाठक के लिए कुछ लोग गलत लिख रहे ही की वो चयनित होने के बावजूद राजनीती कर रहे है। तो मेरे हिसाब से भले ही उनके अंदर राजनैतिक महत्वकांशा हो लेकिन अब तक उनका नौकरी न पाना इस बात को इंगित करता है कि इतनी इच्छाशक्ति और साहस अन्य किसी में है नेता के कुछ गुण और कार्य होते है जिससे वो नेतृत्व करता है। सच बताइयेगा क्या वो गुण और साहस वो बलिदान आपके या मेरे अंदर है जो भाई शिव कुमार पाठक ,सुजीत सिंह नवीन श्रीवास्तव गणेश दिक्सित मयंक तिवारी हिमांशु राणा संजीव मिश्रा के पास है। दिल पे हाथ रखिये फिर मंथन करिये। बस एक यही गुजारिश है की इन लोगो से भी आम जनमानस से भी की ईमानदारी से किये गए प्रयासों में सड़क से लेकर कोर्ट तक इनका साथ दीजिये इनकी नियत गलत नही है बस फर्क ये है कि ये एक बेहद शक्तिशाली और विरोधी सिस्टम से हमारे और आपके लिए लड़ रहे है कोई भी व्यक्ति संपूर्ण नही होता लेकिन उसके सकारात्मक पक्ष की तरफ दृष्टिपात करे तभी आपका कल सुनहरा हो सकता है।
धन्यवाद
आनंद अभिषेक श्रीवास्तव
टेट संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook