Breaking Posts

Top Post Ad

12460 शिक्षक भर्ती मामले में कोर्ट ने सरकार को एक हफ्ते में जबाव दाखिल करने को कहा: पढ़े आज की सुनवाई का आँखों देखा हाल

सरकारी वकील ने बताया कि सर बेसिक में चयन के आधार का मामला सुप्रीम कोर्ट में अभी भी विचाराधीन है और सर 12वाँ भी रद्द है इसके बाद जज साहब ने अपने कमेंट में कहा, एक हफ्ते में जबाव दाखिल करिये
और साथ में ये भी कहा कि मैं मैटर को उसी दिन फाइनल कर दूंगा,
फिर सीमांत सर ने बोलना सुरु किया और सारे संशोधन के बारे में जज साहब को अवगत करवाया और जज ने ध्यानपूर्वक सुना और कहा सर सुप्रीम कोर्ट ने 839 याचियों की नियुक्ति पत्र देने को बोला और भर्ती चल रही है।
जिस पर जज सर ने कहा कि 23 जनवरी को फुल और फाइनल करने को बोला,
अब मेरा व्यक्तिगत व्यू
★ क्या भर्ती बचाने के लिए सिर्फ 51 जिले ही जिम्मेदार है 24 जनपदों भाइयो को नियुक्ति नहीं चाहिए...??
क्या आपको वरीयता बिना भर्ती के मिल जायेगी...???
★आप भी ये जानते हैं कि जब भर्ती बचेगी तभी आगे प्रथम वरीयता जैसी चीज़े आएँगी और मुद्दे बनेंगे अन्यथा की स्थिति तो आप सभी समझते हैं,कि अगर भर्ती चुनाव बाद गयी तो बर्बादी के सिवाय कुछ न होगा
★अतः आप लोगो से निवेदन है कि आप लोग भर्ती बचाने के लिये आगे आये,
मैं आप से कोई सहयोग नहीं मांग रहा हूँ और न ही कभी मांगूंगा क्योकि आप को लगेगा कि आपका दिया हुआ सहयोग मैं जिलावरीयता में लगाऊंगा,
इसलिये भाइयो आप 24 जिले के सभी लोग आगे आएं और अपना एक सीनियर अधिवक्ता खड़ा करके भर्ती बचाने में सहयोग करे।
क्योंकि वरीयता तभी मिलेगी जब भर्ती बचेगी,
धन्यबाद
आप का संघर्षशील साथी
पंकज यादव
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook