परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के लिए 12460 शिक्षक भर्ती में गुणांक निर्धारण तरीका

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के लिए 12460 नई शिक्षक भर्ती की घोषणा होते ही उसमें शामिल होने वालों के गुणांक निर्धारण को लेकर मंथन तेज हो गया है।
■ बीटीसी 2012 तक गुणांक की गणना अलग तरीके से होती रही है, जबकि 2013 से ग्रेडिंग शुरू हो गई।
■ इससे यह अंतर आया है कि बीटीसी प्रशिक्षण प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण करने वालों को तय मानक के अनुरूप अंक मिलते थे, जबकि ग्रेडिंग में 60 प्रतिशत से कम अंक पाना वाला फेल हो जाता है।
■ यही नहीं ग्रेडिंग के अंक व पुरानी प्रणाली के अंकों में भी अंतर है। नई प्रणाली में ए ग्रेड को 10, बी को 8 व सी को 6 अंक दिए जाने हैं क्योंकि बीटीसी 13 के अंकपत्र और प्रमाण पत्र में मात्र ग्रेड्स ही अंकित हैं श्रेणी नहीं।
■ इस सम्बन्ध में ग्रेड के सापेक्ष गुणांक के निर्धारण को लेकर अभिषेक शर्मा पीलीभीत को सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत यह जानकारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से पत्र संख्या गोप०/बी०टी०सी०2013/6300-02/2016-2017 दिनांक 07.06.2016 द्वारा प्राप्त हुई थी।
■ 2013 बैच ग्रेडिंग सिस्टम
लिखित/ THEORY
A - 80%+
B - 65 - 80%
C - 50 - 65%
D - 50 से नीचे

प्रयोगात्मक / PRACTICAL

A - 85%+
B - 70 - 85%
C - 60 - 70%
D - 60 से नीचे

और सबसे महत्वपूर्ण
गुणांक
A - 10
B -  08
C - 06
D - FAIL

■ वहीं पुरानी प्रणाली से प्रथम श्रेणी को 12, द्वितीय को 9 एवं तृतीय श्रेणी को 3 अंक दिए जाते रहे हैं।

■ अब असली पेच यह है कि बीटीसी 2012 बैच तक के गुणांक निर्धारण सम्बन्धित विवरण को तो 12,460 भर्ती की गाइडलाइन्स के क्लॉज़ 9(क) में उल्लेखित किया गया है जो उत्तरप्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 के रदद् संशोधनों के परिशिष्ट ' क' के अनुसार है,
परन्तु बीटीसी 2013 के सम्बन्ध में कुछ भी नहीं दिया गया है।

■ नहीं तो जिस प्रकार बी एल एड को 16448 में शामिल किया गया था और उनका गुणांक निर्धारण की प्रक्रिया को गाइडलाइन्स में उल्लेखित कर दिया गया था उसी प्रकार यहां भी 2013 बैच की ग्रेडिंग सिस्टम को भी दर्ज करना चाहिए था।

■ साथ ही साथ 12460 में आवेदन करते समय भी 2013 बीटीसी प्रशिक्षण के ग्रेड्स दर्ज करने के लिए भी कॉलम दिया जाना चाहिए था लेकिन केवल उनके मार्क्स ही दर्ज किये जा रहे हैं।

■ अतः यदि बीटीसी 2012 बैच तक के सभी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अपनी दावेदारी सुनिश्चित करनी है तो

1) डॉक्टर सुत्ता सिंह जी, सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी से मिलकर उनसे बीटीसी 2013 की ग्रेडिंग प्रणाली के तहत इस आशय का पत्र ले लेना चाहिए जिसमें लिखा हो कि--

बीटीसी 2013 व उसके आगे के बीटीसी बैच का ग्रेडिंग - डिवीज़न व गुणांक निर्धारण इस प्रकार है

लिखित एवं मौखिक/आंतरिक

A ग्रेड - प्रथम श्रेणी - 10 अंक
B ग्रेड - द्वितीय श्रेणी - 8 अंक
C ग्रेड - तृतीय श्रेणी - 6 अंक
D ग्रेड - अनुत्तीर्ण
और
2)  इस पत्र को लेकर सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद से मिला जाये और उन से कहा जाये की वो सचिव, पी एन पी की इस आख्या के अनुसार 12460 की गाइडलाइन्स के क्लाज़ 9(क) में संशोधन करें। और इस को nic को जल्द से जल्द भिजवाएं ताकि nic मदर लिस्ट बनाने से पूर्व अपने सॉफ्टवेयर में ऐसे संशोधन शीघ्रातिशीघ्र कर ले जिसमे  2016 में बीटीसी उत्तीर्ण के मार्क्स जो कि
लिखित में 1475 में से है और आंतरिक में 1725 में से है
उनको परसेंटेज निकालकर उसी अनुसार ग्रेड में परिवर्तित कर दें और ग्रेड से फिर उक्त अनुसार ही गुणांक दर्ज हों।नहीं तो यह भर्ती भी कोर्ट में फंस जायेगी जिसका खामियाजा 12460 में  2013 बैच के नियुक्त अभ्यर्थियों को उठाना पड़ेगा और नियुक्ति देर से मिलेगी सो अलग।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week