Breaking Posts

Top Post Ad

UP ELECTION: उप्र में चुनाव की घोषणा को तैयार चुनाव आयोग, चुनावी तैयारी में जुटी पुलिस

नई दिल्ली : केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विस चुनावों के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब चुनावी तैनाती के लिए अर्धसैनिक बलों के बारे में सरकार से विचार कर आयोग किसी भी समय तारीखों का एलान कर सकता है।
ऐसे में चुनाव फरवरी में होंगे और मार्च तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। 1आयोग के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने खुद चुनावी राज्यों में तैयारियों का जायजा लिया है। तारीखों की घोषणा से पहले आयोग को मतदान में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। गृह मंत्रलय से अर्धसैनिक बलों की उपलब्धता के बारे में परामर्श किया जाएगा। अगर सरकार आयोग की बताई तारीख पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मुहैया करवाने को तैयार हो जाए तो मुमकिन है कि अगले कुछ दिनों के अंदर चुनाव
का एलान हो जाएगा। सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश इसमें शामिल होने की वजह से मतदान कई चरणों में आयोजित किए जाएंगे और नतीजे मार्च तक आने की उम्मीद है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook