UPTET 2016 ANSWER KEY: टीईटी-2016 की आज जारी होगी उत्तरकुंजी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2016 की उत्तरकुंजी बुधवार को जारी होगी। अपरान्ह बाद से अभ्यर्थी उसे देख सकेंगे। यदि प्रश्नों के जवाब पर परीक्षार्थियों को आपत्ति है तो वह दो जनवरी को शाम छह बजे तक ई-मेल के जरिये उसे भेज सकते हैं।
19 दिसंबर को यूपी की टीईटी 2016 प्रदेश भर के 858 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। नई सचिव सुत्ता सिंह ने उत्तर कुंजी बुधवार को जारी करने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि प्रश्न पुस्तिकाओं के चारो सीरीज की उत्तरमाला निर्धारित वेबसाइट
http://upbasiceduboard.gov.in/ पर बुधवार अपरान्ह को प्रकाशित होगी। अभ्यर्थियों को सवालों के जवाब से यदि कोई आपत्ति है तो वह ई-मेल आइडी uptethelpline@gmail.com  पर उसे भेज सकते हैं। सचिव ने बताया कि आपत्ति के साक्ष्य उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week