Breaking Posts

Top Post Ad

09 जनवरी को माननीय सुप्रीमकोर्ट में होने वाली सुनवाई के लिए शिक्षामित्रों ने कमर कसी: जीत की उम्मीद के साथ उतरेंगे मैदान में

अपील जनपद शाहजहांपुर के समस्त समायोजित शिक्षको उ0 प्र0 प्रा0 शिक्षामित्र संघ 09 जनवरी को माननीय सुप्रीमकोर्ट में होने वाली सुनवाई के लिए कमर कस चुका है लेकिन बिना सहयोग के कुछ भी सम्भव नही आज हम लोग स्थानान्तरण/सातवे वेतन पर ध्यान दे रहे है लेकिन यह सब जब ही सम्भव है
कि कोर्ट से हम लोगो को ✌ प्राप्त हो आप लोगो ने अब तक यह देखा है कि पिछली तारीखो मे सरकारी टाप मोस्ट वकील को करने के लिए
संघ द्वारा दबाब बनाया गया लेकिन अधिकारियों के उदासीनता के चलते हम लोग कुछ नही कर सके इसी बीच अब प्रदेश में आचारसंहिता लागू हो गयी है तथा सरकारी मशीनरी (कुठिंत मानसिकता के अधिकारी) अब किसी भी हाल में हम लोगो की बात को मजबूती से नही रखना चाहेगे ऐसे में अब सरकारी वकील की भी जिम्मेदारी संघ पर ही है ताकि हम मजबूत काउन्टर लगवाकर ट्रेनिंग को वैध करा सके जो की हम लोगो का आधार है इसके लिए आप लोगो के सहयोग की तत्काल परम आवश्यकता है ब्लाक अध्यक्षो से अपील है कि समय अभाव के चलते जिलाकार्यकारिणी की बैठक नही हो पाया है जिससे पिछले लेन-देन का हिसाब नही हो पाया है लेकिन 09 तारीख के देखते हुए आप लोगो से पुन: अपील है कि शेष ब्लाको पर शेष धन कल शाम 04.बजे तक जिला कार्यालय पर अनिवार्य रूप से पहुंचाने का कष्ट करें क्योंकि कल शाम को प्रदेश संरक्षक श्री शिवकुमारशुक्ला जनपद से निकलते हुए दिल्ली रवाना हो रहे है उनको सहयोग राशि दे दी जाये जिला कमेटी शीघ्र ही बैठक की तारीख निश्चित कर पिछला हिसाब का पूरा ब्यौरा आप लोगो के समक्ष पेश कर दिया जायेगा समय की महत्व को समझते हुए तत्काल सहयोग राशि भेजे
रत्नाकरदीक्षित
(जिलाध्यक्ष)
रामपूतपाल
(जिलामहामंत्री)
कश्मीरसिंह
(जिला सोशल मीडिया प्रभारी)
शाहजहॉपुर
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook