Breaking Posts

Top Post Ad

कोर्ट में जज ने श्री राम जेठ मलानी से पूछा की आप कैसे आये ? इस पर मलानी सर ने कहा कि हम शिक्षामित्र केस पर आया हूँ

दीनानाथ दीक्षित जी की कलम से...साथियों आज दिन की सुनवाई के लिये टीम ने पूरी ताकत लगा दी थी।टीम के तरफ 6 ऐसे सीनियर को हायर करके तैयारी करायी गयी थी।जिनमे से प्रत्येक केस को अपने पक्ष में मोड़ने की क्षमता रखता है।अवशेष साथियों के लियआग्रह करने के लिये महालक्ष्मी पवनी से कहाँ गया था
उन्होंने इस मैटर को उठाने का आश्वासन दिया था।टीम ने तीन प्लान तय किये थे।प्रथम श्री राम जेठ मलानी समायोजन केस को अपने नेतृत्व में व्यवस्थित करके बहस करेंगे। महा लक्ष्मी पवनी
अवशेष की बात रखेंगी तथा यदि समायोजन पर बहस की स्थिति बनी तो सी यू सिंह के साथ बहस करेंगी। उसी समय शेखर नाफाड़े टेट धांधली का मैटर उठा कर जोर दार बहस करके टेट 2011को उसकी औकात बताएँगे । टेट बहस में श्री अशोक पाण्डेय साथ देंगे।एक सम्यक रणनीति बनाई गई थी ।परंतु जई ही कोर्ट बैठी मा 0जज ने श्री राम जेठ मलानी से पूछा की आप कैसे आये ? इस पर मलानी सर ने कहा कि हम शिक्षा मित्र केस पर आया हूँ।इस पर जज महोदय ने कहा कि मेरे ब्रदर इस केस को सुनने से इंकार कर दिया है इस लिये इसकी सुनवाई आज नहीं होगी।इस पर मलानी सर ने कहा कि डेट अलग कर लगाइये जिस से सुनवाई संभव हो सके। पूर्व में आप ने अलग भी किया था ।इस पर कहा कि रजिस्ट्री में देखा जायेगा।उसी समय श्री शेखर नाफाड़े ने टेट धांधली पर बहस सुरु कर दिया ।इस पर जज ने कहा अभी बहस नई सुनुगा। इस के साथ बहस बंद हो गयी ।आज अभी कोई डेट  नही लगी है। साथियों इससे पहले का सप्ताह की गतिविधि देखने योग्य थी।हमारे विरोधी हमारे वकीलों के पास भाग दौड़ करके उन्हें अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे थे श्री मोहन परासरन श्री पी पी राव श्री के टी एस तुलसी श्री जयंत भूषण श्री सी यू सिंह सभी के पास दौड़े। अंत में वे जब  श्री शेखर नाफाड़े के पास पहुंचे तब 1857 की याद ताजा हो गयी जब कानपुर के अंग्रेज अधिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से डर कर अपने परिवार को नाना जी के संरक्षण में भेज दिया था ।वे ये भी नहीं जान पाए की स्वतंत्रता संग्राम के मूल सूत्र धार नाना साहब ही है।उसी तरह विरोधी ये नहीं जान पाए की टेट 2011 के कब्र खोदने का कार्य टीम ने श्री शेखर नाफाड़े को ही दिया है।अंतिम में विरोधी हमारा नाम लेकर महा लक्ष्मी पवनी के चैम्बर में भी गए।वहां से फोन आने पर हमने रोकने के लिये कहा तथा यादव जी को भेजा तब तक सब लोग चले गए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook