Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षा मित्रो की वाल से आज का घटनाक्रम , अगली सुनवाई की तारीख कल तक फाइनल

शिक्षा मित्रो की वाल से आज का घटनाक्रम :- Rajesh Gupta added 8 new photos — with Gazi Imam Ala and 6 others. >>>आज उ.प्र.के 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्रों के केस की सुनवाई मा.सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट न. 2 में आइटम न.7 में आज सुबह 10:40 पर तीन विद्वान न्यायाधीश की खण्डपीठ के मा. दीपक मिश्रा , अजय
खानवेलकर एवं मोहन ऐम. ने सुनवाई प्रारंभ की किन्तु कुछ ही दिन पूर्व नियुक्त हुए मा.अजय खानवेलकर ने केश को बृहद रूप का होने के एवं पूरी जानकारी न होने के कारण खुद को केस से अलग कर लिया जिससे कारण आज की सुनवाई नहीं हो सकी और केस ऐडजर्न हो गया ।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने एक बार फिर पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूर्व की भांति टौप टैन के वकीलों में मुख्य रूप से पी. चिदंबरम (पूर्व वित्त मंत्री), रुपेंद्र सिंह सूरी (अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल),अमित सिब्बल , पराग त्रिपाठी , मनोज प्रसाद एवं राजू रामचंद्रन जैसे वकीलों को खड़ा करके सुनवाई की पूरी कोशिश की।
अगली सुनवाई की तारीख कल तक फाइनल हो सकेगी।
महत्वपूर्ण बात यह रही कि आज उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र सघं के अलावा किसी भी संगठन का कोई भी वकील कोर्ट में उपस्थित नहीं था। जिनके नाम पर अन्य तथाकथित सगंठनो ने अवैध बसूली की थी।
आखिर क्यों नहीं पहुंचे अन्य तथाकथित सगंठनो के नामी वकील ? क्यों नामी वकीलों के नाम पर लाखों की अवैध बसूली की गई ?
कोर्ट में अन्य तथाकथित सगंठनो के पदाधिकारी भी क्यों नहीं पहुंचे ?
इन तथ्यों पर भी समस्त साथियों को मंथन करना चाहिए ।
मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ एवं जिला एटा संरक्षक राजेश गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने उ.प्र.सरकार के नोडल अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव से बात करने पर बताया कि तारीख आज शाम तक या कल तक लगेगी । क्योंकि जब तक तीनों न्यायाधीश महोदय के फाइल पर हस्ताक्षर नहीं होंगे तब तक नई तारीख फाइनल नहीं होगी ।साथ ही अब नई 3 जड़ों की खंडपीठ का भी जब तक गठन नही हो जाता तब तक अगली सुनवाई नहीं होगी।
आज न्यायालय में प्रदेश अध्यक्ष गाज़ी इमाम आला , प्रांतीय महामंत्री पुनीत चौधरी के साथ समस्त प्रांतीय पदाधिकारीयों के साथ एटा कार्यकारिणी से मंडलअध्यक्ष अलीगढ़ एवं जिलाधयक्ष एटा संरक्षक राजेश गुप्ता , जिलाध्यक्ष मनोज यादव, महामंत्री हरिओम प्रजापति , कोषाध्यक्ष सुनील चौहान , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुहम्मद इशाक,जिला मीडिया प्रभारी एस के राजपूत,उपाध्यक्ष सुशील पचौरी, उपाध्यक्ष संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook