Breaking Posts

Top Post Ad

UPTET: आज वितरित होंगे नियुक्ति पत्र, प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं की काउंसलिंग के बाद नियुक्ति पत्र

बदायूं : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर हुई प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं की काउंसलिंग के बाद गुरुवार को 35 अभ्यर्थियों से विद्यालयों के विकल्प लिए गए। संबंधित लिपिक के सरकारी कार्य से बाहर जाने की वजह से नियुक्ति पत्र वितरित नहीं किए गए।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों का चयन किया गया और छह महीने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसी दौरान वर्ष 2011 के टीइटी पास होने की वजह से अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित नहीं किए गए। विभागीय निर्णय के खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका डाली, जहां से उन्हें किसी प्रकार की राहत नहीं मिली। फिर सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे। जहां से अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का आदेश मिला। जिसपर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई गई और होली बाद नियुक्त पत्र वितरित करने का आश्वासन दिया गया।जिसके बाद अभ्यर्थियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाने शुरु किए। आश्वासन के अनुसार गुरुवार को वह नियुक्त पत्र लेने पहुंचे। जहां संबंधित प्रधान सहायक के न होने की वजह से उनकी विद्यालय आवंटन की काउंसलिंग कराई गई। बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि शुक्रवार को सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र वितरित कर दिए जाएंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook