मंशा क्या है सुधार या दुष्प्रचार ......??? प्रदेश संगठन मंत्री

मित्रों मैं BSA के इस कुकृत्य की घोर भर्त्सना करता हूँ और अध्यक्ष महोदय आपसे मेरी प्रार्थना है कि अविलंब  संगठन की ओर से एक विरोध का स्वर मुखर हो।
ये हमारी बहनों के विषम परिस्थितियों का एक क्रूर मजाक है।
मेरी तो व्यक्तिगत राय है कि आप सभी बहनों की ओर से शासन से ये आग्रह करें की प्रत्येक विद्यालय में जहाँ भी ऐसी बहनें नियुक्त हैं वहां स्तनपान हेतु एक विशेष कक्ष निर्मित करवाएं जहाँ माँ और बच्चे के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हों, और जब तक ऐसा निर्माण न हो तब तक इन माँओं को  विशेष अवकाश मिले ।
शि0 चन्द्र प्रकाश मौर्य
प्रदेश संगठन मंत्री
बे0शि0वे0एसोसिएशन, उ0प्र0

इस BSA पर क्या निजता के हनन का FIR होना चाहिए की नहीं ?
सिर्फ हाँ या नहीं में जवाब दीजियेगा।
आपका जवाब हमें निर्णय लेने में मददगार और महत्त्वपूर्ण है।
इस निंदनीय घटना से सभी भाई बहनों को अवगत कराने के लिए ऊपर इस घटना से सम्बंधित सभी संदेशो को अपने संपर्क के सभी शिक्षक भाई बहन तक भेंजें।
अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होवें और एकजुट रहें।
आग्रहकर्ता
शि0 चन्द्र प्रकाश मौर्य
प्रदेश संगठन मंत्री
बे0शि0वे0एशोसिएशन उ0प्र0
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week