UPTET 72825: टीईटी अभ्यर्थियों को सुप्रीमकोर्ट में मनोयोग से करना होगा पैरवी

महराजगंज: टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बीआरसी सदर में प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पटेल की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय मी¨टग में टीईटी के मामले को कोर्ट में मनोयोग से पैरवी करने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सुनवाई से ही सुप्रीम कोर्ट में बेंच बदल चुकी है। अब हमारे मामले
की सुनवाई कोर्ट नंबर 13 जस्टिस यूयू ललित व जस्टिस आदर्श गोयल के बेंच में हो रही है। यह बेंच मामले के त्वरित निस्तारण के लिए जानी जाती है। अत: हमें शेष लगने वाले दो या तीन डेट की पैरवी मनोयोग से करना होगा।
जिला सचिव हरि प्रकाश गुप्ता ने कहा कि कोर्ट के अतिरिक्त राजनीतिक स्तर पर भी हम प्रयास कर रहे हैं। हमें उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या पर पूरा भरोसा है। वे लगातार हम टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए सदन में हमारी समस्याओं को उठाते रहे हैं।
जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अपना केस सुप्रीम कोर्ट में अंतिम दौर में है। बैठक को मिठौरा ब्लाक अध्यक्ष राज किशोर वर्मा, बृजमनगंज ब्लाक अध्यक्ष रामसमुझ यादव, अरुण पटेल, निरंजन लाल चौरसिया, अनिल मौर्या, बलराम गुप्ता आदि ने संबोधित किया। बैठक में राधेश्याम गौतम, जयकुमार, संजय प्रजापति, शेषमणि वर्मा, महेंद्र वर्मा, मनोज गुप्ता, दीपक गुप्ता, प्रमोद कुमार, राजेश मौर्या, सदानंद पासवान, ध्रुवप्रसाद, नर्वदेश्वर, सुनील कुमार पटेल, कृष्ण मणि पटेल, राम नरेश चौत्तन, सुचिन्दरम पटेल, कमलेश कुमार, रामनाथ यादव, नवरंग ¨सह यादव, अशोक यादव, अमरनाथ यादव, इकबाल अहमद, अनिल कुमार गुप्त, रामकलेवा यादव, राजेश कुमार, दिनेश ¨सह आदि लोग उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week