Breaking Posts

Top Post Ad

आज की सुनवाई की सभी तैयारियां पूरी , निम्न पैनल रहेगा : शिक्षा मित्र अवैध समायोजन मामला

शिक्षा मित्र अवैध समायोजन मामला
उत्तर प्रदेश सरकार :- शिक्षा मित्रों ने 16 साल सेवा दी है यदि हाई कोर्ट का आर्डर लागू हुआ तो वो कहा जाएंगे?
जस्टिस ललित :- क्या आपने शिक्षा मित्रों को संविदा पर रखते हुए उनके भविष्य की ज़िम्मेदारी ली थी ?
शिक्षा मित्रों के अधिवक्ता शांति भूषण ने आर्टिकल 142 के विशेषाधिकार को प्रयोग करते हुए समायोजन बचाने की मांग की ।
ऐसे ही बहुत से तर्कों को जस्टिस ललित और जस्टिस गोयल ने सिरे से खारिज किया। शिक्षा मित्रों के अधिवक्ताओं द्वारा दिये जा रहे तर्कों का अधिवक्ता प्रदीप कांत जी ने बीच बीच मे कई बार विरोध किया । अवैध समायोजन की SLP रद्द होने जा रही थी की श्री राम जेठमलानी ने आकर मानवीय आधार पर छूट मांगने के लिए तर्क दिए । इस पर जजों ने मामले की सुनवाई कल शुरू किए जाने की बात कही ।
सुप्रीम कोर्ट के जजों ने त्रिपुरा के जजमेंट के आधार पर उत्तर प्रदेश में भी 6 माह में वैसी व्यवस्था करने का सुझाव दिया ।
आज की सुनवाई की सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं । आज निम्न पैनल रहेगा -
1- सीनियर अधिवक्ता प्रदीप कांत जी
2- सीनियर अधिवक्ता आर बसंत जी
3- अधिवक्ता प्रवीण कुमार राय
4- अधिवक्ता दिव्यांशु सहाय
5- aor हेमल कीर्तिकुमार
6- aor देव व्रत
7- अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद शुक्ला
आज जो मेरे द्वारा पोस्ट लिखी गयी वो वाहवाही लूटने के लिए नही अपितु आज की बहस के आधार पर लिखी थी । इन शा अल्लाह जल्द ही समस्त बीटीसी बेरोजगारों हेतु सुप्रीम कोर्ट से नौकरी हेतु दिशा निर्देश जारी होंगे।
नोट :- काल सीनियर अधिवक्ता श्री श्याम दीवान अन्य किसी मामले में व्यस्त रहेंगे इसलिए असोसिएशन की ओर से उपलब्ध नही रहेंगे उनकी जगह सीनियर अधिवक्ता आर बसंत रहेंगे
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook