स्कूल की कमी है और शिक्षक सरप्लस हैं ...वाह री सरकार ....

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिले में 65 परिषदीय प्राथमिक व 10 जूनियर स्कूल खोले जाएंगे। सर्व शिक्षा की जिला कार्ययोजना व बजट में शामिल असेवित बस्तियों में विद्यालय खोलने को 31 जुलाई तक सर्वे रिपोर्ट राज्य परियोजना ने मांगी है।
300 की आबादी वाली 65 बस्तियों से एक किलोमीटर की दूरी तक प्राथमिक विद्यालय नहीं हैं। वहीं 800 की आबादी वाली दस बस्तियों में तीन किलोमीटर की दूरी में उच्च प्राथमिक विद्यालय उपलब्ध नहीं हैं। इन बस्तियों में विद्यालय खोलने के लिए 2017-18 की सर्व शिक्षा की कार्ययोजना में प्रस्ताव किया गया था। राज्य परियोजना की अपर परियोजना निदेशक राजकुमारी वर्मा ने इन बस्तियों में विद्यालय खोलने को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, उपजिलाधिकारी व बीएसए से संयुक्त रिपोर्ट मांगी है। इसके लिए तीनों अधिकारियों को बस्तियों में जाकर सर्वे करने को कहा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि अधिशासी अभियंता व एसडीएम को पत्र भेजकर सर्वे के लिए कहा गया है। जिन दस गांवों में उच्च प्राथमिक विद्यालय खोले जाने हैं उनमें बढ़पुर ब्लॉक के माधौपुर, कमालगंज के इकडरिया, मोहम्मदाबाद के रामनगर कुडरिया व नवादा हरचंद शमसाबाद के वाजीदपुर, खुड़नावैध, बुरहनपुर, अजमतपुर, भटपुरा व गदनपुर चैन शामिल हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week