Breaking Posts

Top Post Ad

योगी ने शिक्षामित्रों को दी प्रदर्शन न करने की हिदायत, समायोजन पर भी बोले

विधान परिषद में चर्चा के दौरान शामिल यूपी के सीएम ने शिक्षामित्रों को तोड़फोड़ और प्रदर्शन न करने की हिदायत दी है।
उनका कहना है कि किसी के बहकाबे में आकर कानून को हाथ में न लें वर्ना व्यवस्था बनाए रखने ल‌िए हमें कदम उठाना पड़ेगा। सीएम ने ये भी कहा क‌ि पिछली सरकारों ने गलत किया है। शिक्षामित्रों के समायोजन में ही गलती थी।
विपक्ष शिक्षामित्रों को वोटबैंक मानता है। उन्होंने कहा क‌ि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरकार रास्ते तलाश रही है। अपर मुख्य सचिव को शिक्षामित्रों के प्रतिवेदन लेकर सरकार के साथ बैठने का आदेश दिया गया है। योगी ने कहा क‌ि जब सरकार इस द‌िशा में व‌िचार कर रही है तो सड़कों पर ह‌िंसा अच्छी बात नहीं है। ह‌िंसा का श‌िकार न‌िर्दोष लोग होंगे तो सरकार भी कदम उठाएगी। उन्होंने श‌िक्षाम‌ित्रों को ह‌िदायत दी की ह‌िंसा न करें बल्क‌ि स्कूलों में जाकर पढ़ाएं। लोकतांत्र‌िक तरीके से बात रखेंगे तो सुनी भी जाएगी। सरकार व‌िपक्ष की धमकी से डरने वाली नहीं है। बता द‌ें क‌ि श‌िक्षाम‌ित्रों के मामले में व‌िपक्ष ने आज व‌िधानसभा में जमकर हंगामा क‌िया।

भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा क‌ि उनकी वजह से श‌िक्षाम‌ित्र सड़क पर आ गए। व‌िपक्ष ने श‌िक्षाम‌ित्रों पर लाठीचार्ज की भी न‌िंदा की।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook