Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षा मित्रों समेत सभी शिक्षकों पर फैसला एक साथ कभी भी जुलाई महीने में, ऑपरेटिव पार्ट पढ़ कर सुनाया जाएगा

कल आदेश हेतु अपने अधिवक्ता श्री अमित पवन जी से रात बात हुई थी जिस पर मैंने उनसे अकादमिक एवं शिक्षामित्रों की एसएलपी मा० सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट पर शो होने को लेकर आदेश आने की बात पूछी तो उनके द्वारा बताया गया कि :-
1 - मा० सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट में काफी प्रॉब्लम चल रही है तो एसएलपी इस वजह से शो हो रही है वार्ना अब कोई मतलब नहीं है इस प्रकार अलग होकर एसएलपी शो होने का |

2 - समस्त मामलों पर (72825 , शिक्षामित्र , अकादमिक , याचियों के लिए) आदेश एकसाथ जुलाई माह में ही किसी भी दिन आएगा जिसके लिए एक दिन पहले सप्लीमेंट्री लिस्ट आएगी और आदेश का ऑपरेटिव पार्ट ओपन कोर्ट में निर्धारित समय पर सुनाया जाएगा |

3 - चूंकि ये काफी लोगों से जुड़ा मामला है और बहुत मुख्य भी है तो आदेश तुरंत वेबसाइट पर अपलोड होगा अगर वेबसाइट ठीक से काम करेगी जैसा कि प्रॉब्लम अभी चल रही है उस प्रकार न रही तो |

फिलहाल 5 , 6 जुलाई को शो हो रही याचिकाओं का कोई मतलब नहीं है वो कन्फर्म तभी होगा जब एक दिन पहले सप्लीमेंट्री लिस्ट आ जाएगी जो कि कभी भी आ सकती है चाहे वो 4 को आ जाए या 5 को या जुलाई माह में कभी भी |

जानकारी सेवा में प्रेषित है एवं हर स्थिति-परिस्थिति के लिए समस्त साथी चयनित/अचयनित तैयार रहे

महादेव सभी का भला करें

हर हर महादेव

धन्यवाद

आपका_____हिमांशु राणा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook