योगीजी मोदीजी, नौकरी दो-नौकरी दो के लगे नारे: आज भी जारी रहेगा आंदोलन

प्रतापगढ़ : शासन स्तर से वार्ता विफल होने के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन भी जिले में शिक्षामित्रों का आंदोलन जारी रहा। शिक्षामित्रों ने कचहरी में करने के साथ ही शहर की सड़कों पर कर बीएसए दफ्तर जाकर नगर शिक्षा अधिकारी को गुलाब का फूल दिया।
के दौरान योगीजी मोदीजी, नौकरी दो-नौकरी दो, हमारी मांगें पूरी हों, चाहे जो मजबूरी हो, के नारों से पूरा कचहरी परिसर व बीएसए दफ्तर गूंज उठा। 1आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष रीना सिंह के नेतृत्व में कचहरी में किए गए धरना के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों के साथ न्याय करे तभी आंदोलन समाप्त होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब किसी अपर सचिव से नहीं वरन सीधे मुख्यमंत्री से वार्ता होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि शिक्षामित्रों के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। वह अपना वादा पूरा करें अन्यथा जनपद ही नहीं वरन लखनऊ की सड़कों पर उतरकर आंदोलन और तेज किया जाएगा। कचहरी से शिक्षामित्रों का हुजूम अंबेडकर चौराहे पहुंचा और वहां 20 मिनट धरना देकर शहीद उद्यान, डाकबंगले से होता हुआ बीएसए दफ्तर पहुंचा। यहां आधे घंटे तक नारेबाजी करने के बाद शिक्षामित्रों ने गांधी के बताए रास्ते का अनुसरण करते हुए नगर शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश जायसवाल को गुलाब का फूल दिया। इसके उपरांत पुन: कचहरी पहुंचकर धरना देने के बाद ट्रेजरी चौराहा होते हुए शिक्षामित्र अंबेडकर चौराहे पहुंचे। धरने में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल, मंत्री विनय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश पांडेय ने कहा कि यदि सरकार अध्यादेश नहीं लाती तो पूरा प्राथमिक शिक्षक संघ भी स्कूल न जाकर इनके आंदोलन में कूदेगा। धरने को पूर्व नगर शिक्षा अधिकारी श्रीराम मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों की राह आसान कर सकती है। माध्यमिक शिक्षक संघ के सुरेश त्रिपाठी, रामेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का हल न निकला तो उनका संगठन भी धरने पर बैठेगा। इस मौके पर रामकृष्ण विश्वकर्मा, सरला सिंह, पंकज सिंह, आदित्य, देवेंद्र पुष्पाकर, राजकुमार शुक्ल, सुरेश चौधरी, राजेश मिश्र, आशा पांडेय, नरेंद्र, नीरज सिंह, राकेश सिंह, कमलेंद्र, विवेक, रमाकांत तिवारी, उमेंद्र सिंह, गंगाराम दुबे, रेखा, अनीता, अंजू, सुरेश चौधरी, राजकुमार शुक्ल, संतोष यादव, जगत पाल, आशा पांडेय, वीना सिंह, अनीता, अंजू, शीला देवी, कल्पना, मीडिया प्रभारी आदित्य नारायण तिवारी आदि रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week