Breaking Posts

Top Post Ad

एडेड स्कूलों की शिक्षक भर्ती से जुड़ी फाइलें गायब

कार्यालय संवाददाता लालबाग गर्ल्स कॉलेज में 10 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती हुई। कई महीने इन शिक्षकों का वेतन जारी किया गया। लेकिन, नियुक्तियों की जांच शुरू हुई तो शिक्षा विभाग से इन शिक्षकों की फाइलें ही गायब हो गई। यह एक मामला नहीं है।
राजधानी के कई सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े तो दबाने के लिए फाइलें ही गायब कर दी गई है। इसका खुलासा विभागीय स्तर पर शुरू की गई जांच में हुआ है। जिसके बाद फाइलें की तलाश शुरू की गई है। फिलहाल, लालबाग गर्ल्स कॉलेज प्रकरण में माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर फाइल उपलब्ध कराने को कहा है। इस संबंध में पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय धीरेन्द्र नाथ सिंह को भी नोटिस भेजा गया है। इस अल्पसंख्यक विद्यालय में 10 से ज्यादा पदों पर हुई नियुक्तियों को लेकर विवाद हैं। इन नियुक्तियों में पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय धीरेन्द्र नाथ सिंह के रिश्तेदार से लेकर कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के करीबियों की नियुक्तियां हुई है। आरोप है कि नियुक्तियों में खेल किया गया है। नियमों को अनदेखा कर नौकरी बांट दी गई। फाइलें गायब, कई बड़े शामिल : सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नियुक्ति के इस खेल को अंजाम देने के बाद कई संस्थानों के दस्तावेज गायब कर दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.मुकेश कुमार सिंह के कार्यालय से लेकर डीआईओएस टू के कार्यालय तक में कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। जिसके बाद इनकी तलाश शुरू की गई है। संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र तिवारी का कहना है कि फाइलें तलाशी जा रही हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook