Breaking Posts

Top Post Ad

जल्द सुनवाई नहीं हुई तो समायोजित शिक्षक दिल्ली जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे

फिरोजाबाद। सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त किए जाने के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे समायोजित शिक्षक एवं असमायोजित शिक्षामित्र रविवार की शाम लखनऊ के लिए रवाना हुए।

21 अगस्त को लखनऊ में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन होगा। जिले के ब्लाकों से बसों में भर कर समायोजित शिक्षक नारे लगाते हुए लखनऊ के लिए निकले।

जिला मुख्यालय पर आंदोलन के बाद सरकार द्वारा कोई भी फैसला नहीं लेने से नाराज समायोजित शिक्षक एवं शिक्षामित्र आज लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे। अरांव, नारखी, फिरोजाबाद, नगर क्षेत्र, मदनपुर, सिरसागंज, जसराना क्षेत्रों से करीब 25 बसों में भर कर सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र लखनऊ के लिए रवाना हुए।

समायोजित शिक्षक प्रदेश सरकार से नौकरी मांगने गए हैं। असमायोजित शिक्षामित्र लखनऊ प्रदर्शन में शामिल होने रवाना हुए। जिला अध्यक्ष श्रीओम यादव ने कहा कि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो समायोजित शिक्षक दिल्ली जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

स्कूलों में पड़ा रहेगा ताला

फिरोजाबाद। शिक्षामित्रों के लखनऊ जाने के कारण जिजे के कुछ प्राथमिक विद्यालयों में ताला लगना तय है। जबकि अधिकांश में स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित रहेगी। समायोजित शिक्षक एवं शिक्षामित्रों की संख्या करीब दो हजार है। ऐसे में जिले के 90 प्रतिशत प्राथमिक विद्यालय प्रभावित होंगे। समायोजन निरस्त होने के बाद प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था पटरी हुई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook