Breaking Posts

Top Post Ad

CTET और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर

नई दिल्ली: हम आपको CTET और TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान के बारे में बताने जा रहे है, जो बहुत ही कम पोर्टल पर मिलेगा. नीचे पढ़िए -

6 से 10 वर्ष की अवस्था में बालक रूचि लेना प्रारम्भ करते हैं ?
(A) धर्म में
(B) विद्यालय में
(C) मानव में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- विद्यालय में
विद्यालय में पर्यावरण शिक्षा से आपका अभिप्राय है ?
(A) छात्रों में पर्यावरण का ज्ञान हो जाये
(B) छात्रों पर अतिरिक्त बोझ डालना
(C) पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके
(D) छात्रों का मनोरंजन हो
उत्तर- पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके
क्रियात्मक अनुसन्धान का उद्देश्य है ?
(A) नवीन ज्ञान की खोज
(B) विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना
(C) शिक्षिक परिस्थितियों में व्यवहार विज्ञान का विकास
(D) ये सभी
उत्तर- विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना
यदि स्कूल में पूरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए, तो आपके ख्याल से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी ?
(A) गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
(B) छात्रों में पढ़ने के प्रति रूचि में कमी नहीं आएगी
(C) अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी
(D) छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ने की ज़रूरत नहों होगी
उत्तर- अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी
शिक्षक का वह गुण जो उसे अन्य व्यवसायियों से अलग करता है वह है उसकी ?
(A) कर्मठता
(B) भाषण देने में निपुणता
(C) अध्ययनशीलता
(D) ये सभी
उत्तर- अध्ययनशीलता
शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ?
(A) उन्हें उपयुक्त पद देकर
(B) अच्छे वेतन द्वारा
(C) शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर
(D) प्रशंसा द्वारा
उत्तर- शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर
वर्तमान में किस प्रकार की शिक्षा छात्रों तथा समाज के लिए लाभप्रद है ?
(A) रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा
(B) विशेषज्ञता प्रदान करने वाली शिक्षा
(C) प्रौद्योगिक का ज्ञान देने वाली शिक्षा
(D) नैतिक मूल्यों को उजागर करनेवाली धार्मिक शिक्षा
उत्तर- रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा
बच्चों में मौलिक चिन्तन की शक्ति ?
(A) विकसित की जा सकती है
(B) स्वअध्ययन से बढ़ती है
(C) जन्मजात होती है
(D) A और B दोनों
उत्तर- A और B दोनों
आपके विचार में चिन्तन शक्ति विकसित करने का क्या उपाय है ?
(A) छात्रों को समस्या समाधान विधि से पढ़ाया जाये
(B) छात्रों में स्व-अध्ययन की आदत का विकास किया जाये
(C) छात्रों को खोज एवं व्रेन स्टार्मिंग विधि से पढ़ाया जाये
(D) ये सभी
उत्तर- ये सभी
एक शिक्षक के रूप में आप किस भावना को बढ़ाने में मदद करेंगे ?
(A) भेदभाव की भावना को
(B) ईर्ष्या की भावना को
(C) एक-दूसरे की मदद करने की भावना हो
(D) जाति-धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो
उत्तर- जाति-धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook