बीएसए ने शिक्षामित्रों पर शिकंजा, चार की संविदा होगी समाप्त: शिक्षकों का रोका वेतन

एटा: शैक्षिक व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के साथ ही मनमानी कर रहे शिक्षामित्रों पर भी अब विभाग ने ध्यान केंद्रित किया है। अलीगंज क्षेत्र में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण में कई स्कूलों का हाल
खराब मिला। स्कूल बंद थे तथा वहां शिक्षक और शिक्षामित्र गायब मिले।
ऐसी स्थिति में तीन प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने की कार्रवाई करते हुए चार शिक्षामित्रों के विरुद्ध संविदा समाप्ति की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। 1बुधवार को अलीगंज ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमरौली रतनपुर के निरीक्षण में बीएसए एसके तिवारी ने प्रधानाध्यापक को अनुपस्थित पाया। 45 के सापेक्ष 18 बच्चे ही मौजूद थे। पूर्व के निरीक्षण में सुधार के लिए निर्देशों के बावजूद भी कोई भी बदलाव नजर नहीं आया। लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक का वेतन रोका गया है। 1इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय नगला बल्लभ सुबह 8.40 से 9.10 बजे तक बंद पाया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक अभय कुमार पहुंचे, जिन्हें चेतावनी दी गई। प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षामित्र नीलम यादव और कीर्ति यादव उपस्थित नहीं थे।1 विद्यालय का हाल स्वच्छता के मामले में भी काफी खराब था। स्कूल तक पहुंचने के रास्ते में कीचड़ भरा था। शिक्षकों और शिक्षामित्रों द्वारा शैक्षिक सुधार में कोई भी रुचि न लेने की स्थिति पाई गई। प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने तथा दोनों शिक्षामित्रों की संविदा समाप्ति की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 1प्राथमिक विद्यालय किनौड़ी खेराबाद भी सुबह 8.35 से 9.25 तक बंद पाया गया। प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षामित्र सुषमा शाक्य और मीना यादव अनुपस्थित थीं। गांव के लोगों ने बताया कि शिक्षामित्र खाना पूरी करने आती हैं। विद्यालय में कोई भी बच्चा नहीं पहुंचा था। ऐसी स्थिति से स्पष्ट था कि विद्यालय कई दिनों से खुला तक नहीं है । यहां भी प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने के साथ शिक्षामित्रों की संविदा समाप्ति की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। बीएसए ने शिक्षकों और शिक्षामित्रों को समय से विद्यालय के संचालन व शैक्षिक वातावरण बनाने के निर्देश दिए हैं।\

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week