Breaking Posts

Top Post Ad

गैर हाजिर तीन शिक्षकों का रोका वेतन

रामपुर : शासन और विभाग लाख प्रयास कर ले, लेकिन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गाड़ी पटरी पर आने वाली नहीं है।
शिक्षकों में बच्चों की शिक्षा के प्रति उदासीनता का आलम यह है कि वह स्कूलों में पहुंच ही नहीं रहे हैं। कहीं स्कूलों में ताला लटका है तो कहीं एक ही शिक्षक के सहारे देश का भविष्य बनाया जा रहा है। बीएसए ने निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर रहे तीन शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय भाटी खेड़ा स्वार में तैनात नेहा भटनागर अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर एक माह तक स्कूल से गायब रही। यही नहीं प्राथमिक विद्यालय धीरज नगर स्वार में सहायक अध्यापक राहुल यादव और शिक्षामित्र धर्मपाल दोनों ही गायब रहे। ऐसे में स्कूल में ताला लटका रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए तीनों शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। साथ ही नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। बेसिक शिक्षाधिकारी सर्वदानंद ने बताया कि शिक्षकों की लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी शिक्षक स्कूल से गैर हाजिर रहेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook