Breaking Posts

Top Post Ad

अनुपस्थित शिक्षामित्रों की भेजी गई सूची

 जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : स्कूलों से अनुपस्थित चल रहे शिक्षामित्रों की सूची बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर निदेशालय भेज दी गई। कुल 20 शिक्षामित्र गैरहाजिर पाए गए।
वहीं जिले के 1855 परिषदीय स्कूलों में से 635 विद्यालयों की शिक्षक उपस्थिति एसएमएस से कंट्रोल रूम नहीं आयी।

शिक्षामित्रों के विद्यालय न जाने की शिकायत पर मंगलवार को उनकी उपस्थिति की जांच कराई गई। कुल 1694 शिक्षामित्रों में से 20 शिक्षामित्रों के विद्यालय न आने के मामले मिले। शमसाबाद के चंपतपुर विद्यालय में आरजू, गंगलऊ परमनगर में शोभना, कांधेमई में सरिता व खुम्मरपुर में अखिलेश कुमारी अनुपस्थित मिलीं। गैरहाजिर शिक्षामित्रों का विवरण ई-मेल पर निदेशालय भेजा गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कई बार पत्र जारी किए जाने के बाद भी एसएमएस से शिक्षक उपस्थिति भेजने वाले स्कूलों की संख्या नहीं बढ़ रही। मंगलवार को 1220 विद्यालयों ने ही शिक्षक उपस्थिति के एसएमएस भेजे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook