Breaking Posts

Top Post Ad

परिषदीय स्कूलों में सख्ती के बाद भी पढ़ाई व्यवस्था पटरी पर नहीं , गैरहाजिर मिले पांच शिक्षक

गोरखपुर। परिषदीय स्कूलों में सख्ती के बाद भी पढ़ाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। गुरुवार को हुई चेकिंग में पांच शिक्षक और दो शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। गैरहाजिर शिक्षकों का वेतन और शिक्षामित्रों का मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है।
संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों से सप्ताह भर में स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी गगहा ने प्राथमिक विद्यालय बरईपार में निरीक्षण किया। वहां शिक्षक राजीव चौरसिया सात दिसंबर को प्रार्थना पत्र देकर अवकाश पर चले गए थे। इसके बाद से वह लगातार विद्यालय से गैरहाजिर थे, वहीं प्राथमिक विद्यालय कोड़री दोपहर दो बजे के पहले ही बंद हो गया था। गांव वालों ने बताया कि विद्यालय में महिला शिक्षक अनुपमा पाठक, प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार और दो शिक्षामित्र डिंपल और सुनीता तैनात हैं लेकिन महिला शिक्षक अनुपमा ही आई थीं और विद्यालय बंद करके चली गईं। इसके अलावा उरुवा के खंड शिक्षाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मड़ई में शिक्षक मोहम्मद फजलुर्रहमान बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में एक सप्ताह से मिड-डे मील न बनने की भी शिकायत मिली। प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर में शिक्षक दीपक कुमार भी बिना सूचना के गायब मिले। खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए ने शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook