UPTET Result 2017: 64 हजार अभ्यर्थियों की बढ़ीं धड़कनें, बेसब्री से कर रहे रिजल्ट का इंतजार

टीम डिजिटल/अमर उजाला आगरा लंबे इंतजार के बाद 15 दिसंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) का परिणाम घोषित होने जा रहा है। इससे पहले यूपी टीईटी के नतीजे 30 नवंबर तक घोषित होने थे लेकिन इसमें काफी समय लग गया।
आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज और मैनपुरी में करीब 64 हजार अभ्यर्थी परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने के बाद राज्य सरकार ने टीईटी परीक्षा का आयोजन किया था। 15 अक्टूबर को हुई इस परीक्षा में आगरा मंडल और एटा-कासगंज जिले में 64160 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल पंजीकृत विद्यार्थियों में 16, 416 परीक्षार्थी अनुप‌स्थित रहे थे।

सहायक अध्यापक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऐसे में अब 64 हजार अभ्यर्थी परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीईटी का परिणाम जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती का आश्वासन भी योगी सरकार ने दिया है। ऐसे में नौकरी की आस लगाए अभ्यर्थियों का एक‌-एक दिन मुश्‍किल से कट रहा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week