Breaking Posts

Top Post Ad

बकाये मानदेय की मांग के लिए सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र । आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएसन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नामित ज्ञापन सौंप कर बकाया मानदेय भुगतान कराने व समायोजित शिक्षकों को स्पष्ट आदेश देने की मांग की है।
उनका कहना है कि शासन से दिसंबर 2017 व जनवरी 2018 का बजट मिलने के बावजूद शिक्षामित्रों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। भुगतान न होने से शिक्षामित्र आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। होली जैसा महत्वपूर्ण पर्व भी नजदीक आ गया है। इसके बावजूद मानदेय देने में हीलाहवाली की जा रही है। आर्थिक तंगी से जूझने के बावजूद शिक्षामित्र सौ से डेढ़ सौ किमी दूर स्कूल बढ़ाने जा रहा है लेकिन उसकी फिक्र नहीं की जा रही है। यह भी कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा समायोजित शिक्षामित्रों के लिए कोई भी स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया गया है। जिससे वे असमंजस की स्थिति में हैं। यह भी समझ से परे है कि समायोजित शिक्षामित्र उपस्थिति पंजिका पर सहायक अध्यापक लिखे या फिर शिक्षामित्र। इस स्थिति को विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट करना चाहिए। शिक्षामित्रों ने कहा कि विभागीय कार्य लिखित आदेश पर चलता है लेकिन इस संबंध में अभी तक समायोजित शिक्षकों को कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है। शिक्षामित्रों ने इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग की है। इसके पूर्व शिक्षामित्रों ने राबर्ट्सगंज नगर के राम जानकी मंदिर परिसर में बैठक कर विभिन्न मांगों पर भी चर्चा की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान, संजय शुक्ला, संदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रामविलास, सुषमा झा, सुशील सिंह, राजेश चौबे, चंद्रभान, चंद्रशेखर, पूनम सिंह, रेखा, कलावती, पुलेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook