Breaking Posts

Top Post Ad

गणेश दीक्षित : अब 72825 चयनित के सामने समस्या है की वो किसे सही मानें ?

साथियों
शत शत वंदे ईश नमन !
जैसा की आप देख रहे हैं की प्राथमिक शिक्षक संघ में विधिक पेंच फंस गया है । चुनाव के द्वारा सुशील पांडे को नया अध्यक्ष बनाया गया पर इसे दिनेशचंद्र शर्मा गुट अवैद्य करार देते हुये उन्हें ही अभी भी अध्यक्ष मानते हैं ।

अब 72825 चयनित के सामने समस्या है की वो किसे सही मानें ?
या किसका समर्थन करें ?
चूंकि सभी शिक्षक संगठन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ होने का दावा करते हैं तब समस्या विधिक रूप से भी जटिल हो जाती है ।
खैर उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की संख्या तीन लाख से ज्यादा है । जिसमें 66000 से अधिक 72825 से चयनित हैं । अर्थात हर 4-5बाँ शिक्षक 72825 से है ।
पर किसी भी शिक्षक संगठन ने 72825 को उचित प्रतिनिधित्व दिया ?
नहीं ! वर्षों से ढेरा जमाये ये पुराने नेता बिल्कुल नहीं चाहते हैं की 72825 चयनित में से किसी को प्रदेश स्तर पर पद दिया जाये ।
क्योंकि ये शिक्षक नेता केवल शिक्षक राजनीति के नाम पर दलाली करते हैं ।
अगर 72825 चयनित से कोई पदाधिकारी बन गया तो इनकी दलाली की दुकान बंद हो जायेगी ।
आज हर बीआरसी और बीएसए दफ्तर में दलाल सक्रिय हैं । छोटेछोटे और जायज कामों को करवाने के लिये भी शिक्षकों को इन्हीं के द्वारा ही सफलता मिलती है । हर काम का रेट फिक्स है । एरियर का इतना प्रतिशत ...वेतन लगने का इतना प्रतिशत ...आदिआदि ।
पर ज्यादातर जिलों में शिक्षक संघ के पदाधिकारी केवल दलाली करते नजर आते हैं ।
ऐसे में बहुत जरूरी है की नये लोग आगे आयें और शिक्षक राजनीति के नाम पर हो रही लूट और दलाली का खात्मा करें ।
इसमें 72825 का अहम रोल होगा । और हम करेंगे भी ।
हम तैयार हैं । संगठित हैं । योग्य हैं ।
हम सभी केवल और केवल उसी गुट का समर्थन करेंगे जो हमें महत्त्व देगा । प्रतिनिधित्व देगा । प्रदेश कार्यकारिणी में जगह देगा । हमारी मांगों को मंच से उठायेगा और उठाने का मौका देगा । हमारी समस्याओं को अपनी समझेगा ।
हम सभी 72825 चयनित अपनी पूरी संख्या , मन , तन धन और जोश से उसके सहयोगी होंगे । उस संगठन का हिस्सा होंगें ।
सभी संगठनों से खुली अपील है की जो 72825 चयनितों को प्रदेश स्तर पर पदाधिकारी नियुक्त करेगा हम उसी का समर्थन करेंगें ।
शेष आपके रुख पर ..
आपका-
गणेश शंकर दीक्षित
टीईटी संघर्ष मोर्चा
लखनऊ

No comments:

Post a Comment

Facebook