Breaking Posts

Top Post Ad

UPPSC Recruitment 2018 : LT ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 29 जुलाई को

इलाहाबाद। राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में नियुक्ति के लिए एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा 29 जुलाई को होगी। उप्र लोकसेवा आयोग ने परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी है। भर्ती 10768 रिक्त पदों पर होनी है। इसके लिए साढ़े सात लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आयोग ने परीक्षा तारीख में तीसरी बार बदलाव किया है।

आयोग की ओर से इस साल एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती सबसे बड़ी परीक्षा होगी। इतने अधिक पदों के लिए आयोग पहली बार लिखित परीक्षा कराएगा। इससे पहले शिक्षा निदेशालय की ओर से जब एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में 9842 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था, उसमें करीब पांच लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जबकि आयोग से हो रही भर्ती में अभ्यर्थियों की संख्या साढ़े सात लाख है।
आयोग ने पहले छह मई को लिखित परीक्षा कराने की तारीख निर्धारित की थी लेकिन, याचियों को शामिल होने का मौका देने के लिए तारीख बदलकर 24 जून कर दी गई। आयोग ने परीक्षा की तारीख 29 जुलाई तय कर दी है।
याचियों के आवेदन अभी नहीं-
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में याचियों को शामिल करने के लिए आयोग ने हाई कोर्ट के निर्देश का पालन करने को कहा तो है लेकिन, आवेदन अभी नहीं लिए गए हैं। परीक्षा की नई तारीख जारी होने के बाद भी इस पर निर्णय न होने से याचियों में बेचैनी है। आयोग का कहना है कि आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन होंगे, इसके लिए एनआइसी (नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर) से बात चल रही है। जल्द ही इस पर निर्णय होगा।

No comments:

Post a Comment

Facebook